माहिष्मती साम्राज्यम पतते यस्य वीक्षणं तस्य शीर्षम खड्गछिन्नम पदरां रणभूतले माहिष्मती साम्राज्यम - माहिष्मती साम्राज्य, पतते - गिरना , यस्य - जिसकी , वीक्षणं -दृष्टी में , तस्य - उसका , शीर्षम - सिर , खड्ग - तलवार , छिन्नम - अलग होकर , पदरां - आँचल में , रणभूतले - रण भूमि पर अर्थात - माहिष्मती साम्राज्य पर जिसकी दृष्टी पड़ेगी उसका सिर तलवार से धड़ से अलग होकर रणभूमि के आँचल में गिरा होगा फिल्म बाहुबली में युद्ध आरंभ होने से पूर्व देवी के सामने माहिष्मती साम्राज्य की भी स्तुति की जाती है , जिन्होंने फिल्म ठीक से देखी है उन्हें याद होगा I फिल्म में काफी मेहनत की गयी है ये स्तुति भी या तो निर्मित की गयी है या बहुत गहन शोध के बाद इसे किसी ग्रन्थ से प्राप्त किया गया है I हमें अच्छी लगी इसलिए आप सभी के साथ इसका अर्थ साझा कर रहे हैं I Image Borrowed from the Internet with due thanks.
0 Comments
Leave a Reply. |
AuthorA creation of Kalpesh Wagh & Aashish soni Archives
March 2017
Categories
All
|