हमने जब भी फिक्शन पढ़ा है वह अंग्रेज़ी में ही पढ़ा है , जो फिक्शन भारतीय लेखकों द्वारा भारत की प्राचीन कथाओं पर आधारित भी लिखे जाते हैं वे भी अंग्रेज़ी में ही होते है I हिन्दी पढ़ने वालों के लिए अक्सर उनका घटिया हिंदी अनुवाद ही पढ़ने को मिलता है जैसे किसी हॉलीवुड फिल्म की हिंदी डबिंग देख ली हो , लेकिन असली तो असली होता है I इसलिए हमारा प्रयास है हिंदी व अंग्रेजी दोनों पढ़ने वालों के लिए हिंदी में फिक्शन उपलब्ध करवाना , जो की सीधे हिंदी में ही रचा गया है I हिंदी से तात्पर्य यहां ये नहीं समझ लेना चाहिए कि ये क्लिष्ट हिंदी में रचा गया साहित्य है वरन ये आमजन के लिए आम बोलचाल की भाषा में रचा गया बेहद रोचक विशिष्ट फिक्शन का संसार है , जिसमें हिन्दी के साथ - साथ अंग्रेज़ी , उर्दू तथा अन्य बोलचाल के शब्दों का भी प्रसंग के अनुसार प्रयोग किया गया है I इस फिक्शन में आपको स्वयं से मिलती-जुलती पात्ररचना, भाषाशैली , भावनाऐं और घटनाक्रम देखने को मिलेंगे I
फिक्शन के साथ साथ यहाँ आपको फिक्शन हिंदी द्वारा रचित कवितायेँ भी पढ़ने को मिलेंगी I
हमने शब्दांग नाम से एक नयी केटेगरी शुरू की है जिसमे आपको शब्दों के मूल स्वरुप , उनके वास्तविक अर्थ और उनके बोलचाल में प्रयुक्त अर्थों के संबंध में नयी और मनोरंजक जानकारी मिलेगी I
ये फिक्शन हिंदी का धागा हमें आपसे और आपको इस फिक्शन से अवश्य जोड़ेगा ऐसी अपेक्षा है I
शब्दों को चुनने और बुनने की वही प्रथा एक नवीन एवं मनोरंजक शैली में......................